उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए फ्री लैपटॉप योजना की शुरुआत की गई है। फ्री लैपटॉप योजना का लाभ राज्य के प्रतियेक होनहार छात्र/छात्रा को प्राप्त हो सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नए नियम भी जारी किये गए हैं। इन नियमों को लागू करने के पीछे सरकार की क्या योजना है और किस प्रकार 10 वीं या 12 वीं उत्तीर्ण छात्र फ्री लैपटॉप योजना (Free Laptop Yojana) में आवेदन कर सकेंगे इसकी जानकारी वह यहाँ से जान सकेंगे।
Contents
जानिये क्या है फ्री लैपटॉप योजना
फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से राज्य के वह सभी छात्र जिन्होंने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल या 12 वीं कक्षा 65% या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की होगी और अब वह राजकीय कॉलेज से अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर रहे हैं, उन सभी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए इस योजना के माध्यम से सरकार फ्री लैपटॉप या स्मार्टफोन प्रदान करवा रही है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा Free Laptop Yojana के बेहतर कार्यन्वयन हेतु इसमें 1800 करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है।
परन्तु जहाँ एक तरफ सरकार योजना के लागू करने की तैयारी पूरी कर रही है और यूपी के कॉलेज में छात्रों के आवेदन स्वीकृत किये जा रहे हैं, वही सोशल मीडिया पर भी बहुत सी साइटस ऑनलाइन फ्री लैपटॉप योजना के आवेदन स्वीकृत करने के लिए छात्रों को लिंक भेजकर उनसे उनके आधार कार्ड और बैंक पासबुक डिटेल्स आदि की जानकारी प्राप्त कर रहें हैं जिससे फ्रॉड का भी ख़तरा बना हुआ है।
किन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप योजना का लाभ
- इस फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के राजकीय बोर्ड से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावीं छात्रों को दिया जाएगा।
- योजना में ऐसे छात्र जिन्होंने 10 वीं या 12 वी बोर्ड परीक्षा में कम से कम 65% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हो वह भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- आवेदक छात्र कॉलेज में अध्धयनरत हो।
अब छात्रों को नहीं होगी आवेदन की आवश्यकता
छात्रों को ऑनलाइन हो रहे आवेदन की समस्या से निजात दिलाने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार जी द्वारा जारी गए निर्देश के अनुसार अब छात्रों को किसी भी तरह का ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पडेगी। अब यह कार्य कॉलेज का होगा की कॉलेजों में अध्ध्यंरत सभी रेगुलर छात्र फिर चाहे वह कुछ महीने का कोर्स कर रहें हो या तीन साल का इन सभी की जानकारी कॉलेज द्वारा प्रदान की जाएगी, और छात्रों को किसी भी तरह के आवेदन के लिए नहीं कहा जाएगा।
किसी को न दें पैसे और आधार कार्ड की जानकारी
जैसे की अब Free Laptop Yojana के आवेदन से जुड़े नए नियम जारी किए जा चुके हैं, तो यह छात्रों को जिम्मेदारी है की वह योजना का लाभ प्राप्त करने या इसमें आवेदन के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति या ऑनलाइन साइट में अपने आधार कार्ड या बैंक पासबुक की आवश्यक जानकारी सांझा ना करें और ना ही इसके लिए किसी तरह के शुल्क का भुगतान करें, क्योंकि इससे धोखा-धड़ी होने का ख़तरा बना रहता है।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को www.nvsrobhopal.com बुकमार्क जरूर करें ।