PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत सरकार अब तक लाभार्थी किसानों को 12 वीं किस्त जारी कर चुकी है, जिसके बाद अब PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को इसकी 13वीं किस्त के जारी होने का इंतजार है (जो की 27 फरवरी को जारी होगी)। ऐसे में किसानों के लिए 13वीं किस्त से पहले ई-केवाईसी और भूलेख वेरिफिकेशन करवाना जरुरी कर दिया है, जिससे वह किसान जिन्होंने योजना में ई-केवाईसी और भूलेख वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, भारत सरकार जल्द ही ऐसे सभी करोड़ों किसानों के खातें में 13वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर सकती है। PM Kisan Yojana के तहत सरकार हर साल देश के करोड़ों आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को कुल 6000 रूपये की राशि तीन किस्तों में 2000 रूपये के रूप में उनके खातों में ट्रांसफर करती है, जिससे इन किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ उनकी आय में भी वृद्धि हो सकेगी।

Contents
13वीं किस्त से पहले करना होगा ये काम
भारत सरकार ने PM Kisan Yojana से पहले किसानों के लिए ई-केवाईसी करवाना जरुरी कर दिया है, इससे जो लोग गलत तरीके योजना के तहत मिलने वाली राशि का लाभ ले रहे हैं ऐसे सभी आपात्र किसानों की पहचान के लिए सरकार ने इनकी लिस्ट जारी कर दी है, इससे केवल पात्र किसानों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा और अपात्र किसानों की पहचान करने में आसानी होगी। इसके लिए ऐसे भी पात्र किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें योजना की अगली किस्त का लाभ मिल सकेगा। ई-केवाईसी के लिए आप अपना खुद से या अपने नजदीकी किसान सेवा केंद्र या कृषि विभाग के माध्यम से भी इस प्रक्रिया को पूरा करवा सकते हैं, इसके आलावा सरकार द्वारा ब्लॉक में टीम भी गठित की गई है जो घर-घर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करती हैं।
बता दें पीएम किसान योजना के तहत पीएम मोदी ने 12 वीं किस्त की राशि 17 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान निधि सम्मलेन में लाभार्थियों के खातों में जारी की थी, जिसके बाद अब रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार किसानों को योजना की 13वीं किस्त के 2000 रूपये की राशि 26 जनवरी से पहले या जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है, हालांकि अभी तक भारत सरकार ने अगली किस्त के पैसे जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
समाधान के लिए यहाँ करें संपर्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की समस्या या योजना से जुडी किसी भी तरह की जानकारी के लिए कृषि मंत्रालय ने फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है, इस स्थिति में अगर आपको योजना से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो वह इसके हेल्पलाइन नंबरों –
155261, 1800115526 या 011-23381092
पर कॉल कर सकते हैं, इसके साथ ही आप चाहे तो इसके मेल आईडी [email protected] पर मेल कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana में ऐसे करें स्टेटस चेक
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची अपडेट की जा रही है, जिसमे करीब 1.86 करोड़ किसानों को इस योजना से बाहर कर दिया गया है, ऐसे में अगर आप भी योजना का लाभ ले रहे हैं तो लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके लिए आप योजना का स्टेटस यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Farmers Corner का सेक्शन मिलेगा।
- यहाँ आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज में स्टेटस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर में से किसी एक का चयन करना होगा।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर Get Data के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर योजना का स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें:-
- New Year Gas Price: नए साल में आई बड़ी खबर, LPG सिलेंडर के दामों में होगी इतनी रुपए की कटौती!
- Income Tax Slab: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 12 लाख की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स
- Solar Rooftop Scheme: अब फ्री में लगवाएं अपने घर की छत पर सोलर पैनल, जानिए कैसे करें आवेदन?