Post Office Scheme: भारतीय डाक घर नागरिकों के लिए बहुत सी बचत योजनाओं की शुरुआत कर उन्हें लाभ पहुँचाता है, ऐसी ही एक योजना डाक घर द्वारा शुरू की गई है, इस पोस्ट ऑफिस स्कीम को नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के नाम से जाना जाता है जिसमे खाताधारक को 100 रुपये इन्वेस्ट करने पर उन्हें 20 लाख का रिटर्न प्रदान किया जाएगा, यह इन्वेस्टमेंट आवेदक को पूरे 5 साल करनी होती है, जिसके बाद वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
Contents
राष्ट्रिय बचत प्रमाण पत्र क्यों है आवश्यक
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) आम नागरिक के लिए कम निवेश में बेहतर रिटर्न प्राप्त करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन योजना है, इसके माध्यम से नागरिक निर्धारित समय के लिए तय किये गए निवेश से लाखों रुपए अर्जित कर सकेंगे। आवेदक चाहें तो योजना के पाँच साल पूरे होने के बाद भी इसे जारी रख सकते हैं। यह योजना भारत सरकार की एक अनोखी पहल है, जो इसे और भी सुरक्षित बनती है और नागरिक को गॉरन्टीड ररिटर्न का आश्वाशन प्रदान करवाती है, जिससे खाताधारक को अपने निवेश के रिटर्न की चिंता न करनी पड़े।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 6.8% की दर से मिल सकेगा लाभ
आवेदक नागरिक किसी भी डाक घर से नॅशनल सेविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमे वह 100 रूपये की निवेश से इस योजना में 5 साल तक परिपक्वता अवधि पूरी होने तक इन्वेस्ट करने की शुरुआत कर सकते हैं। इस योजना में सालाना 6.8% ब्याज दर के साथ साथ कम्पाउंड इंटेरेसट का लाभ भी प्रदान किया जाता है। योजना में खाताधारक यदि चाहे तो निवेश के एक साल के भीतर भी आवश्यकता पड़ने पर नियम व शर्तो के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं।
क्या फायदे है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के
इस योजना में आवेदकों को अधिक लाभ प्राप्त हो सकें इसके लिए सरकार नागरिकों को टैक्स बैनिफिट की सुविधा भी प्रदान करवाती है। यदि निवेशक 5 साल में 20.58 लाख तक का रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें मैच्योरटी अवधि पूरी होने तक पूरे 15 लाख रूपये तक का निवेश इस स्कीम में करना होगा। इसके साथ ही डाकघर द्वारा 6 लाख का मुनाफा उन्हें इंटरेस्ट के तौर पर भी दिया जाएगा। NSC के अंतर्गत निवेश करने पर Income tax Act के Section 80 C के तहत डिडक्शन के लिए क्लेम भी किया जा सकता है, इसकी लिमिट 1.5 लाख रूपये रखी गई है, जिसका लाभ आवेदक को दिया जाता है।
स्कीम में कौन से नागरिक कर सकेंगे इन्वेस्टमेंट
- इस स्कीम के अंतर्गत देश के सभी भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र होंगे।
- नॅशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना में कोई भी ट्रस्ट या हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली निवेश नहीं कर सकेंगे।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को पाँच वर्षों के लिए इसमें निवेश करना आवश्यक होगा।
मैच्योरिटी अवधि पूरी होने पर मिलने वाला लाभ
योजना में निवेशक द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट के माध्यम से उसपर लगने वाले ब्याज दर द्वारा मिलने वाली राशि की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना में 1 लाख रूपये के निवेस्ट करने पर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर 6.8% से 1,38,949 रूपये की राशि आवेदक प्राप्त कर सकेंगे।
- 2 लाख रूपये के निवेस्ट करने पर 5 साल बाद 277899 रूपये।
- और 5 लाख रूपये के निवेस्टमेंट में 694746 रूपये प्राप्त हो सकेंगे।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को www.nvsrobhopal.com बुकमार्क जरूर करें ।